Celebrating the Real Spirit of Real India

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का बड़ा फैसला, शशि पन्ना को राष्ट्रीय संयोजक की कमान



राँची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने युवा नेता शशि पन्ना को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस (AICC) का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। ए.आई.सी.सी. महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी।


शशि पन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी, श्रीमती सोनिया गांधी, और संगठन महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) संयोजक राजू जी और ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस चेयरमैन श्री विक्रांत भूरिया को भी आभार व्यक्त किया।


युवा नेतृत्व और संगठनात्मक दृष्टि


शशि पन्ना ने हमेशा संगठन की मजबूती, युवाओं की भागीदारी और समुदाय आधारित नेतृत्व को बढ़ावा दिया है। उनकी नियुक्ति से आदिवासी कांग्रेस को नया उत्साह मिलेगा और समुदाय के मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाया जा सकेगा।



समाज सेवा और मानवाधिकार कार्य


हाल ही में उन्होंने आंध्र प्रदेश में दिवंगत आदिवासी मजदूर कुशल बुंझिया के परिवार को न्याय दिलाने और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से प्रशासन ने परिवार तक राहत पहुँचाई, जो उनके संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है।


शैक्षणिक एवं वैचारिक पृष्ठभूमि


शशि पन्ना समाजशास्त्र के शोधार्थी हैं और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक संरक्षण पर गहन अध्ययन कर रहे हैं। उनका ज्ञान संगठन के भीतर आदिवासी समाज के सामाजिक-कानूनी पक्ष और नीति निर्माण में विशेष दृष्टिकोण प्रदान करता है।


समाज के प्रति प्रतिबद्धता और योगदान


वे आदिवासी समुदाय के अधिकारों, वन एवं भूमि अधिकार, शिक्षा, रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर वर्षों से काम कर रहे हैं। शशि पन्ना ने आदिवासी समाज की आवाज़ को सही मंच पर पहुंचाने का लगातार प्रयास किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم