Celebrating the Real Spirit of Real India

भूमि साक्षरता प्रशिक्षण से जुड़ी पीएलवी की शक्ति: राजकमल मिश्रा ने भूमि विवादों को आपराधिक विवादों की जड़ बताया"


राँची:(लोहरदगा) 27 अगस्त: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ग्राम नियोजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आज एक दिवसीय "भूमि साक्षरता" प्रशिक्षण का aआयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण लोहरदगा के व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभा कक्ष में 47 अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को दिया गया।
प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर राजकमल मिश्रा ने भूमि विवादों को आपराधिक विवादों की जड़ बताते हुए कहा कि इस प्रकार के विवादों को सुलझाने में पीएलवी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने झारखंड में भूमि के विभिन्न प्रकार, भूमि संबंधी कागजात, पंजीकरण की प्रक्रिया और रेवेन्यू कोर्ट की संरचना पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, नाट्य मंचन के जरिए भूमि साक्षरता के विषय को सहज रूप से समझाने का प्रयास किया गया।
प्रशिक्षण में डालसा सचिव राजेश कुमार और डिप्टी चीफ उमेश कुमार ने प्रतिभागियों के सवालों का समाधान किया। इस अवसर पर ग्राम नियोजन केंद्र के पम्मी, सीमा और अन्य महत्वपूर्ण अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم