Celebrating the Real Spirit of Real India

आर्थोपेडिक सर्जन ने दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लिया

फरीदाबाद, 20 अक्तूबर। देश की राजधानी दिल्ली में आज आयोजित दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi half marathon) में फरीदाबाद के चिकित्सक आर्थोपेडिक सर्जन (Orthopaedic Surgeon) डा. युवराज कुमार (Dr. Yuvraj Kumar) ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने 2 घंटा एक मिनट 12 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की।
केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने आज सुबह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इसमें अनेक अंतर्रा्राष्ट्रीय धावकों समेत 40 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया।
फरीदाबाद के क्यूआरजी हेल्थ सिटी (QRG Health City) हास्पीटल के आर्थोपेडिक विभाग के निदेशक डा. युवराज कुमार ने कहा कि दुनिया भर से आए लोगों के साथ दौड़ना अत्यंत रोमांचकारी अनुभव था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि भारत के धावक दुनिया के नामी मैराथन धावकों के साथ-कंधा से कंधा मिलाकर दौड़ रहे हैं।
डा. युवराज कुमार आर्थोपेडिक सर्जन हैं और विभिन्न मैराथन दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते हैं। उन्होंने गत माह लद्दाख मैराथन में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने मुंबई मैराथन में भी हिस्सा लिया। वह 19 जनवरी, 2020 में मुंबई फुल मैराथन (Mumbai Full Marathon) में हिस्सा लेने जा रहे हैं।


#DrYuvrajKumar #OrthopaedicSurgeon


Post a Comment

أحدث أقدم