Celebrating the Real Spirit of Real India

चार श्रम संहिताओं के विरोध में एआईसीटीयू का ज्ञापन, 10 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष महाधरना





राँची: चार श्रम संहिताओं के खिलाफ एआईसीटीयू (AICCTU) झारखंड की ओर से आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी नीतियाँ थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन श्रम संहिताओं से मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है।



इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए एआईसीटीयू झारखंड के बैनर तले कल, 10 दिसंबर 2025 को, झारखंड विधानसभा के समक्ष सैकड़ों मजदूरों का महाधरना आयोजित किया जाएगा।



संगठन ने उम्मीद जताई कि गैर-भाजपा सरकार होने के नाते झारखंड सरकार केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य के मजदूरों के हित में सशक्त हस्तक्षेप करेगी।


इसके साथ ही एआईसीटीयू ने देशभर की ट्रेड यूनियनों से अपील की है कि वे भी गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसी तरह ज्ञापन भेजने की पहल करें।


एआईसीटीयू ने झारखंड के सभी मेहनतकश मजदूरों से बड़ी संख्या में महाधरना में शामिल होकर मजदूर एकता का प्रदर्शन करने की अपील की है।


शुभेंदु सेन, महासचिव, एआईसीटीयू झारखंड द्वारा जारी

Post a Comment

أحدث أقدم