Celebrating the Real Spirit of Real India

झारखण्ड पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: नेतरहाट जंगल सफ़ारी लोकार्पित



राँची: झारखण्ड के विख्यात पर्यटन स्थल नेतरहाट में आज राज्य के पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने झारखण्ड की पहली जंगल सफ़ारी का विधिवत शुभारंभ किया। पर्यटन विभाग और वन विभाग के साझा प्रयास से विकसित यह परियोजना राज्य में रोमांचकारी पर्यटन और प्राकृतिक विरासत संरक्षण, दोनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।



उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि “नेतरहाट झारखण्ड का प्राकृतिक रत्न है। जंगल सफ़ारी की शुरुआत से पर्यटक अब यहाँ के घने जंगलों, विविध वन्यजीवों और अनछुए प्राकृतिक सौन्दर्य को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से देख सकेंगे। यह पहल प्रदेश में पर्यटन को नई गति देगी और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार एवं आजीविका के नए अवसर सुनिश्चित करेगी।”



जंगल सफ़ारी की प्रमुख विशेषताएँ


मार्गदर्शित भ्रमण की सुविधा


पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष मानकों का पालन


पर्यावरणीय संतुलन और जैव विविधता संरक्षण पर विशेष ध्यान



एडवेंचर एवं सस्टेनेबल टूरिज़्म को बढ़ावा



परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही राज्य सरकार का मानना है कि नेतरहाट में जंगल सफ़ारी शुरू होने से झारखण्ड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक गंतव्य बनेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم