Celebrating the Real Spirit of Real India

विधानसभा स्थापना दिवस समारोह: शहीदों, खिलाड़ियों और पदक विजेताओं का होगा सम्मान



राँची :: झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) स्थापना दिवस समारोह को भव्य रूप देने हेतु आज विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पूर्वाह्न 11:00 बजे उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं राँची जिला प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हुए।


बैठक में आगामी 22 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
विधानसभा परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से होने वाले मुख्य समारोह में—




देश की सीमा पर शहीद हुए सुरक्षा बलों,



नक्सल अभियान में अदम्य साहस दिखाकर बलिदान देने वाले पुलिस एवं सैन्य बलों, तथा

शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त राज्य के बहादुर जवानों

का सम्मान किया जाएगा।

इसके साथ ही



झारखंड राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों,



सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व्यक्तियों,



तथा झारखंड विधानसभा के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया जाएगा।




सांस्कृतिक संध्या होगी आकर्षण का केंद्र


22 नवंबर को संध्या 06:00 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण होंगे—


प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री रूप कुमार राठौर,


चर्चित हास्य कवि डॉ. दिनेश बावरा,


लोकप्रिय हास्य कलाकार श्री रविन्द्र जॉनी।


वहीं झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करेंगे स्थानीय कलाकार—
श्री प्रमानन्द नन्दा, श्रीमती मृणालिनी अखोरी, श्री टॉम मुर्मू, तथा सुश्री सुमी श्रेया,
जो लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।


व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश


रजत जयंती समारोह में भारी संख्या में आगंतुकों के आगमन को देखते हुए

आवास व्यवस्था,

यातायात प्रबंधन,

सुरक्षा प्रणाली, तथा

विभिन्न विभागों के समन्वय


को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्षगांठ समारोह को झारखंड विधानसभा के गौरव के अनुरूप भव्य, अनुशासित और ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित किया जाए।


बैठक में मुख्य सचिव, झारखंड सरकार; पुलिस महानिदेशक, झारखंड; संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा राँची जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post