Celebrating the Real Spirit of Real India

14 दिसंबर को दिल्ली में होगा ऐतिहासिक सुंडी-शौंडिक महासम्मेलन सह सम्मान समारोह



राँची:: झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह-प्रवक्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय सुंडी शौंडिक महासम्मेलन के सह-संयोजक बीरेंद्र साहू ने बताया कि 14 दिसंबर 2025, दिन रविवार को दिल्ली स्थित प्यारेलाल भवन (आईटीओ के पास) में अंतर्राष्ट्रीय सुंडी-शौंडिक महासम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।



इसी क्रम में कार्यक्रम की तैयारी और प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पटना, जगदेव पथ स्थित होटल वेस्टलैंड में बिहार प्रदेश शौंडिक समाज के पश्चिमी क्षेत्र—औरंगाबाद, ओबरा, गया, सासाराम, आरा, डीहरी-ऑन-सोन, विक्रमगंज, दाउद नगर एवं गया क्षेत्र—के प्रतिनिधियों की अहम बैठक विधायक प्रकाश चंद्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।




बैठक में कार्यक्रम के संयोजक शिवरतन प्रसाद गुप्ता तथा सह-संयोजक बीरेंद्र साहू, वेदप्रकाश एवं मनोरंजन कुमार ने बताया कि यह आयोजन समाज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। पिछले अगस्त माह से ही जनसंपर्क अभियान के तहत देश-विदेश में संदेश पहुँचाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। पूरे देश में समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।




उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण आयोजन अखिल भारतीय शौंडिक संघ, झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ, दिल्ली सुंडी समाज एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समाज के इतिहास में पहली बार दिल्ली के केंद्र में यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का महाजुटान होगा, जो एक मील का पत्थर साबित होगा।




इसके पूर्व पटना के महेंद्रू शिवपुरी स्थित अखिल भारतीय शौंडिक संघ के कार्यालय में आयोजित बैठक में महामंत्री श्याम सुंदर प्रसाद, अध्यक्ष प्रो. राम अवतार महतो एवं कोषाध्यक्ष बच्चू प्रसाद ने बताया कि बिहार से चार नव-निर्वाचित विधायकों के अलावा सभी जिलों से सक्रिय प्रतिनिधि दिल्ली जाने की तैयारी में जुटे हैं और समय से रेलवे टिकट व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं, जिससे यात्रा में कोई असुविधा न हो तथा वे सुविधा के साथ सम्मेलन में शामिल हो सकें।



सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी प्रदेशों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि लगातार सक्रिय हैं तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आयोजन भव्य, ऐतिहासिक और समाज की एकता का प्रतीक बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post