Celebrating the Real Spirit of Real India

चक्रवात ‘मोंथा’ के मद्देनज़र यानम में एहतियाती कदम — दोपहर 12 बजे से दुकानें बंद, आपात दल तैनात

यानम, आंध्र प्रदेश: काकीनाडा के पास आज संभावित रूप से चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की आशंका के मद्देनज़र यानम क्षेत्रीय प्रशासन ने एहतियाती उपायों के तहत मद्य दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य दुकानों को आज दोपहर 12 बजे से बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यानम क्षेत्रीय प्रशासक अंकित कुमार ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीनें और पेड़ काटने की मशीनें तैनात की गई हैं। सभी उप-केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) 24 घंटे कार्यरत हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही, जिपमर यानम ने भी आपातकालीन चिकित्सा दलों को तैयार रखा है।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगरपालिका लगातार मरम्मत एवं स्वच्छता कार्यों में जुटे हैं। वहीं, विद्युत विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पेड़ों की छंटाई और रखरखाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

एहतियाती कदमों के तहत पीने के पानी की आपूर्ति की अवधि भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में नागरिकों को असुविधा न हो। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, और आधिकारिक निर्देशों का पालन करते हुए घरों में सुरक्षित रहें।

Post a Comment

أحدث أقدم