Celebrating the Real Spirit of Real India

लोहरदगा-कूड़ु मुख्य मार्ग स्थित मन्हों चौक के पास सड़क हादसे में दंपति समेत मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल



        

राँची: लोहरदगा-कूड़ु मुख्य मार्ग स्थित मन्हों चौक के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दंपति समेत एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायलों की पहचान हीरही निवासी नुसरत अंसारी (पिता– इदरीश अंसारी), उनकी पत्नी अलीमुन खातून और उनके छोटे बेटे सिफान रजा के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों परिवार के सदस्य लोहरदगा सदर अस्पताल से इलाज कराकर घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए रिम्स, राँची रेफर कर दिया गया।

इस बीच, मन्हों चौक के पास लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।    







  













     

Post a Comment

أحدث أقدم