रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के धुर्वा इलाके में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को इसे राज्य हित में उपयोगी बनाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद इसका कार्य रुक गया। प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर की क्षमता लगभग 5,000 लोगों के बैठने की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़े स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ जनता को मिले, इसके लिए कार्य में तेजी लाना जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ सूरज कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment