Celebrating the Real Spirit of Real India

स्कूल में बच्चों और प्राधानाध्यापिका के जन्म दिन का जश्न

किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दिन उसका जन्म दिवस होता है। खासकर बच्चों के जन्म दिन तो उनके माता—पिता एवं दोस्तों— रिश्तेदारों के लिए भी खास हो जाता है। नोएडा एक्सटेंशन के द विज़डम ट्री स्कूल हमेशा अपने स्कूल के बच्चों को जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। द विज़डम ट्री स्कूल ने जन्मदिन के महत्व को बनाए रखने के लिए  शुक्रवार 28 फरवरी को अपने प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए जन्मदिन का आयोजन किया।स्कूल ने सोमवार, 24  फरवरी को  विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के जन्मदिन का आयोजन किया। जन्मदिन मनाने के लिए विद्यालय परिवार के अध्यापकगण व  विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्यों को एम. पी. हॉल में एकत्रित किया गया । केक काटने के रस्म के बाद विद्यालय परिवार के सभी सदस्य प्रधानाध्यापिका को मुबारकवाद दिया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री के. के. श्रीवास्तव ने जन्मदिन के अवसर पर  प्रधानाध्यापिका के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी खुशियों की तथा जीवन की सफलता की कामना की ।


शुक्रवार को बच्चों के जन्म दिवस के समारोह की शुरुआत बड़े धूम-धाम से हुई। जन्मदिन मनाने के लिए प्री-प्राइमरी विंग के सभी बच्चों को एम.पी.हॉल में एकत्रित किया गया। प्री-प्राइमरी के सभी बच्चे रंग-बिरंगें ड्रेस में आए थे। इस समारोह  का मुख्य आकर्षण एक बड़ा-सा चॉकलेट केक था। केक काटने की रस्म के बाद नन्हे बच्चें म्यूजिक की धुन पर थिरकने लगे और सभी ने बहुत मज़े किए।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री के. के. श्रीवास्तव और प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता ए. शाही ने जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद दिया साथ ही उनकी खुशियों और सफलता की कामना की।


Post a Comment

أحدث أقدم