Celebrating the Real Spirit of Real India

‘प्लास्टिक दो, थैला लो’ अभियान

गीता काॅलोनी में 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान 


21 सितम्बर 2019
कृष्णा नगर, पूर्वी दिल्ली



गोयल हाॅस्पिटल एंड यूरोलाॅजी सेंटर ने आज कृष्णा नगर के गीता कॉलोनी स्थित अखाड़े वाली गली में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन व मुफ्त दवाईयां वितरण किया। कैम्प संचालन के दौरान यूरोलाॅजी सेंटर के संचालक एवम् भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली के सहप्रभारी डाॅ अनिल गोयल ने अखाड़े वाली गली में 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान की शुरुआत किया।

उन्होने भारत प्रदूषण नियंत्रण संघ (IPCA) से मिलकर गलियों मे प्लास्टिक इकट्ठा किया व कपडे थैला का वितरण किया। IPCA प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा करके विद्युत ऊर्जा उत्पन्न कर रही है। 

उन्होने अखाड़े वाली गली के घर-घर में जाकर प्लास्टिक के थैले व सामान से होने वाला नुकसान के बारे में बताया और स्थानीय को प्लास्टिक उपयोग न करने का शपथ दिलाया । 

उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्षद संदीप कपुर ने स्थानीय को कपड़े के थैले बांटे। उन्होने प्लास्टिक के थैले को छोड़कर कपडें के थैले व सामान प्रयोग करने की सलाह दिया। 

फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन व मुफ्त दवाईयां वितरण पर करीब 300 स्थानीय निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मुफ्त दवाईयां वितरण किया गया।


Post a Comment

أحدث أقدم