राँची प्रशासन ने चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
राँची :परमवीर चक्र विजेता और 1971 के युद्ध के अमर नायक लांस नायक अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर आज राँची प्रशासन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने शहर के मध्य स्थित अल्बर्ट एक्का चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
“देश उनकी वीरता को सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा” — उपायुक्त
इस अवसर पर उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि लांस नायक अल्बर्ट एक्का का बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है।उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया। उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा युवाओं तथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
वीरता की गाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की अपील
उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों की गाथाएँ नई पीढ़ी में देशभक्ति, समर्पण और साहस की भावना को प्रज्वलित करती हैं।
उन्होंने राज्यवासियों से आग्रह किया कि अल्बर्ट एक्का जैसे शहीदों के योगदान को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है।
राँची की हृदयस्थली में श्रद्धांजलि
अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
अधिकारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र के इस अमर वीर के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया।
Post a Comment