Celebrating the Real Spirit of Real India

गोपीकंदर में माकपा का जनआंदोलन तेज, प्रशासन को तेरह सूत्री मांगें सौंपी गईं





ग्रामीण इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार की बदहाल स्थिति पर जताई गहरी चिंता



राँची (दुमका): गोपीकांदर प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) — माकपा, गोपीकंदर लोकल कमिटी के बैनर तले एक विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हाटपाड़ा, गोपीकंदर से प्रारंभ होकर गोपीकंदर बाजार और आसपास के ग्रामों का परिभ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुँचा, जहाँ एक आमसभा का आयोजन किया गया।



सभा की अध्यक्षता गोपीकंदर लोकल कमिटी के सचिव कामरेड दिनेश्वर देहरी ने की।

उन्होंने कहा— “गोपीकंदर के ग्रामीणों की यह लड़ाई उनकी बुनियादी जरूरतों और अधिकारों की लड़ाई है। आज की सभा ने साबित कर दिया कि जनता अब चुप नहीं बैठेगी। यदि प्रशासन जल्द हमारी माँगें पूरी नहीं करता, तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।”



सभा को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए दुमका जिला कमिटी के सचिव कामरेड अखिलेश कुमार झा ने कहा— “गोपीकंदर प्रखंड की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति बेहद बदहाल है। हमारी तेरह सूत्री माँगें इन्हीं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हैं। यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”


कामरेड गोपिन सोरेन (राज्य कमिटी सदस्य) ने कहा—

“झारखंड की मेहनतकश जनता अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो रही है। सरकार को जनता की आवाज सुननी होगी। पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को संगठित करेगी ताकि जनसमस्याओं के समाधान के लिए दबाव बनाया जा सके।”


जिला कमिटी सदस्य कामरेड देवी सिंह पहाड़िया ने कहा—

“गांवों में आज भी बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है। सरकार केवल वादे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदल रही। हम तब तक संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक आम लोगों को न्याय नहीं मिलता।”


कामरेड पीटर हेंब्रम ने भी सभा को संबोधित किया।
सभा के पश्चात पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने तेरह सूत्री माँगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा।



कार्यक्रम में जिला कमिटी सदस्य कामरेड राबिन हांसदा, मंगल मूर्मू, मंतोष हांसदा, बुधराय हांसदा, दीपक सिंह, दिनेश गृही, मिरिलाल हेंब्रम, कलावती देहरी, मालोती सोरेन और कामरेड मिशीला देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भाग लिया। साथ ही मोहुलडाबर, चिरूडीह, कुण्डापहाड़ी, कारूडीह समेत आसपास के कई गांवों के ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post