Celebrating the Real Spirit of Real India

फुटबॉल खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है: बाबा मनीर मस्तान


राँची::तोपचांची टुंडी प्रखंड:एल. एक्स. क्लब, लक्ष्मणपुर में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं झामुमो जिला समिति के पूर्व उपाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान उपस्थित थे।

फाइनल मुकाबला भारती क्लब चंदूडीह और फूड कलालीमोड़ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भारती क्लब चंदूडीह विजेता बनी। दोनों टीमों के कप्तानों को कप एवं इनामी राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में संबोधित करते हुए बाबा मनीर मस्तान ने कहा:

"फुटबॉल केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखने का माध्यम है। इस खेल से जहां फिटनेस में सुधार होता है, वहीं मानसिक सुकून भी मिलता है। फुटबॉल जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।"

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे:गुरुचरण बास्की (जिला परिषद सदस्य), कामेश्वर सिंह (पूर्व प्रखंड सचिव), अब्दुल गनी (पूर्व पंचायत अध्यक्ष), इस्लाम अंसारी (वार्ड सदस्य), रुस्तम काजी, समीम अंसारी, अहमद अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता।

Post a Comment

Previous Post Next Post