राँची (लोहरदगा): भंडरा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। कई गांवों में पानी घरों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। बारिश के कारण पिछले दस घंटों से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, वहीं कई मकानों के गिरने की घटनाएँ भी सामने आई हैं।
लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। भंडरा के मेन रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप का इलाका तालाब में तब्दील हो गया है। नंदनी डैम और पड़े बांध पूरी तरह भर चुके हैं और पानी ऊपर से बहने लगा है।
बरही नदी में अचानक आई बाढ़ से लोहरदगा-बेड़ो मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेन्हा और भंडरा के पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ और पानी में किसी तरह की लापरवाही न बरतें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
Post a Comment