Celebrating the Real Spirit of Real India

 विनय चौबे को मिली जमानत


राँची:: भारती प्रशानिक सेवा के अधिकारी विनय चौबे ( निलंबित)शराब घोटाले के इल्जाम में जेल में बंद एसीबी कोर्ट ने  आज 25 हजार के मुचलके के शशर्त  जमानत दे दी गई पिछले तीन माह  से होटवार जेल में बंद थे साथ यह भी कोर्ट ने हिदायत दी के  झारखंड  से बाहर जाने से पहले कोर्ट को सूचना देना होगा lगौर तलब हो के (एसीबी )ने 20 मई को भारती प्रशानिक अधिकारी ( निलंबित)विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया था इसके बाद  गिरफ्तार कर लिया गया जहाँ (एसीबी) कोर्ट में पेश किया गया जेल भेज दिया गया इसके बादजाँच शुरु कर और भी इस केस में कई लोगों को पूछताछ के बाद  गिरफ़्तारी भी हुई. लेकिन इस पुरे घटना करम के बाद लगभग 92 दिन में (एसीबी) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी जजिसस जमानत मिलने में  आसानी हुई

Post a Comment

Previous Post Next Post