Celebrating the Real Spirit of Real India

बाल सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कदम, बच्चों को बांटे गए स्वेटर




राँची/चंदवा (लातेहार): कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के बीच कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। बाल विकास परियोजना विभाग से प्राप्त इन स्वेटरों का वितरण पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत और आंगनबाड़ी सेविका सुषमा वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।



इस अवसर पर सेविका सुषमा वैद्य ने बताया कि केंद्र में कुल 35 बच्चे नामांकित हैं और सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य आंगनबाड़ी केंद्र की पहली प्राथमिकता है, विशेषकर ठंड के मौसम में।



पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि मौसम में लगातार गिरावट को देखते हुए वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही केंद्र भेजें, ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।



कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सहायिका मनीषा देवी, मेहरून बीवी, सीतल देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post