Celebrating the Real Spirit of Real India

विश्वकर्मा लेन की दुर्दशा पर पार्षद साजदा खातून का निरीक्षण, सुधार का दिया आश्वासन




राँची::वार्ड 23 की निवर्तमान पार्षद डॉ. साजदा खातून ने गुरुवार को मेन रोड स्थित विश्वकर्मा लेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क एवं नालियों की खराब स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएँ सुनीं।


निवासियों और दुकानदारों ने बताया कि बरसात के मौसम में गली में जलजमाव की गंभीर स्थिति बन जाती है। नालियों की सफाई व जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस जाता है। मेन रोड का पानी भी नाली जाम रहने की वजह से लेन में भर जाता है। वर्षों से नालियों में पानी रुके रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है।



स्थिति का संज्ञान लेते हुए डॉ. साजदा खातून ने भरोसा दिलाया कि नालियों और सड़क की जल्द मरम्मत के लिए नगर निगम प्रशासक को प्रस्ताव भेजा जाएगा और समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।



निरीक्षण के दौरान सीपीआईएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद फ़राज़ अब्बास, वीरेंद्र कुमार, बेलाल मुजीबी, बैंक इम्प्लाइज यूनियन के एम.एल. सिंह, मो. नौशाद, मो. सलाम, भोला, राघो सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post