राँची::राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 5 से 22 सितंबर तक आयोजित सरस आजीविका मेला में झारखंड की ग्रामीण महिलाओं ने अपने हुनर, परंपरागत कला और व्यंजनों से राष्ट्रीय स्तर पर खासा पहचान बनाई। ‘पलाश’ और ‘आदिवा’ ब्रांड के माध्यम से महिलाओं ने 25 लाख से अधिक का व्यापार किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने इन महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड के उत्पाद अब देशभर में पहचान बना रहे हैं, और सरकार इन प्रयासों को हरसंभव सहयोग देगी।
पलाश ब्रांड के उत्पादों की जबरदस्त मांग
‘पलाश’ ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए रागी लड्डू, शुद्ध शहद, काले गेहूं का आटा, अरहर दाल जैसे खाद्य उत्पाद और साबुन, लेमन ग्रास ऑयल जैसे गैर-खाद्य उत्पादों को दिल्लीवासियों ने हाथोंहाथ खरीदा। इन उत्पादों की कुल बिक्री 25 लाख रुपये से अधिक रही।पलाश ब्रांड आज झारखंड की ग्रामीण महिलाओं के परिश्रम आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता का प्रतीक बन चुका है।
आदिवा के गहनों ने खींचा युवाओं का ध्यान
2021 में शुरू हुए ‘आदिवा’ ब्रांड ने झारखंड के पारंपरिक आभूषणों को नया जीवन दिया है। सरस मेले में आदिवा स्टॉल पर झारखंडी झुमके, चांदी के मंगलसूत्र, घुमकी सिकरी, पचवा, कंगन और डबल इयररिंग्स जैसे आभूषणों को खासा पसंद किया गया।200 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध इन हस्तनिर्मित गहनों ने दिल्ली के युवाओं और महिलाओं को खूब आकर्षित किया।
गोड्डा की सोनी देवी ने कमाए 3 लाख रुपये
गोड्डा की सोनी देवी, जो सखी मंडल से जुड़ी हैं, ने सरस मेले में रेशम उत्पादों और साड़ियों के जरिए 3 लाख रुपये से अधिक की बिक्री की। यह उनका पहला दिल्ली दौरा था, जिसे उन्हें सीखने और अनुभव साझा करने का अवसर मिला l
झारखंडी व्यंजनों का स्वाद दिल्लीवासियों को भाया
सखी मंडल की महिलाओं द्वारा तैयार झारखंडी व्यंजन धुस्का, दाल और चटनी की न केवल सराहना हुई बल्कि इनकी बिक्री से 3 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हुई। झारखंड को लाइव फूड कैटेगरी में तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
पत्रकार दीदी बनीं झारखंड की मीडिया प्रतिनिधि
सरायकेला की सुनीता, जिन्हें ‘पत्रकार दीदी’ के रूप में चुना गया, ने पूरे मेले की रिपोर्टिंग की। उन्होंने महिला उद्यमियों की कहानियां, उत्पादों की जानकारी और मेले का दस्तावेजीकरण कर यह सिद्ध किया कि ग्रामीण महिलाएं अब मीडिया और संवाद के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
सरकार का संकल्प:
ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने कहा महिला उद्यमिता को मिलेगा और बढ़ावा"झारखंड की ग्रामीण महिलाएं राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला और उद्यमिता का प्रदर्शन कर रही हैं। राज्य सरकार इन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
Post a Comment