Celebrating the Real Spirit of Real India

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

ग्रेटर नौएडा । विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज शहर के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नौएडा एक्सटेंशन स्थित द विजडम ट्री स्कूल में छठी कक्षा के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस की थीम पर आधारित एक विशेष सभा का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों को दुनिया भर में जनसंख्या की वर्तमान स्थिति के बारे में जागरूक बनाना था। 
इस मौके पर सवाल—जवाब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को बढ़ती जनसंख्या के कारण हो रहे नुकसान से अवगत कराया गया। स्कूल के अध्यक्ष श्री के के श्रीवास्तव और प्रिंसिपल सुश्री सुनीता ए शाही ने जनसंख्या पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियां उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अनुकूलित करने में सक्षम हो सकें।
श्री के के श्रीवास्तव ने बताया कि जनसंख्या बढने से संसाधन लगातार कम होते जा रहे है। बढती हुई जनसंख्या का लेकर संयुक्त राष्ट्र ने 1989 में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 
सुश्री सुनीता ए शाही ने कहा कि यदि भारत ने अपनी तेजी से बढ रही जनसंख्या की दर कम करने के लिए जल्दी कुछ ठोस कदम नहीं उठाए तो वर्ष 2030 तक व विश्व में सबसे बडी आबादी वाला देश बन जाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post