फोटो- इमतियाज
रांची: IHM रांची के प्रांगण में सभागार सह कार्यकारी विकास केंद्र एवं बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का आज शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण विकास परियोजना की नींव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की तथा पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से रखी।
शिलान्यास सह भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने सहयोगी मंत्री के समक्ष मांडर कॉलेज को ‘छोटा नागपुर स्टडीज़ एंड रिसर्च सेंटर’ के रूप में विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि मांडर क्षेत्र के युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में उच्च स्तरीय शोध संस्थान की स्थापना यहां के छात्रों के लिए वरदान सिद्ध होगी।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि IHM की प्रगति और उसके उड़ान को किसी भी तरह का ग्रहण नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्थान को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए विभाग हरसंभव सहयोग करेगा।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों, छात्रों एवं स्थानीय लोगों ने IHM रांची में तेजी से हो रहे विकास को स्वागतयोग्य बताया।
Post a Comment