Celebrating the Real Spirit of Real India

शिक्षा पर बढ़ते बोझ के खिलाफ 5 दिसंबर को विधानसभा मार्च




राँची : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने महेंद्र सिंह भवन, मेन रोड रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में घोषणा की कि छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी, मैट्रिक–इंटर परीक्षा फीस में 25% की बढ़ोतरी और PEN नंबर की अनिवार्यता के खिलाफ 5 दिसंबर को बिरसा मुंडा चौक से नए विधानसभा भवन तक विधानसभा मार्च निकाला जाएगा।प्रेस कॉन्फ़्रेंस को आइसा झारखंड राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, रांची जिला सचिव संजना मेहता और जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने संबोधित किया।




नेताओं ने कहा कि 2024–25 सत्र की छात्रवृत्ति अब तक छात्रों को नहीं मिली है, जिसके कारण लाखों विद्यार्थी गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। फीस, किराया और अन्य आवश्यक खर्चों को पूरा न कर पाने की वजह से कई छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।उन्होंने बताया कि परीक्षा फीस में वृद्धि और PEN नंबर की अनिवार्यता से गरीब व वंचित तबके के बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं, जो शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है।



AISA ने झारखंड के सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे 5 दिसंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक विधानसभा मार्च में शामिल होकर शिक्षा पर बढ़ते बोझ के खिलाफ अपनी आवाज़ मजबूती से उठाएँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post