राँची:घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की स्टार प्रचारक एवं राज्य की विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज पार्टी प्रत्याशी श्री सोमेश चंद्रा सोरेन के समर्थन में भव्य रोड शो किया। रोड शो में उमड़ी भीड़ ने इसे जनसैलाब में बदल दिया, वहीं पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह नागरिकों ने कल्पना सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल-मालाओं से अभिनंदन और पुष्पवर्षा के साथ समर्थकों ने “झामुमो जिंदाबाद” और “सोमेश सोरेन विजयी हों” के नारे लगाए। महिलाएँ और युवा भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी का नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और विकास की दिशा तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की कि झामुमो प्रत्याशी श्री सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाकर स्वर्गीय रामदास सोरेन जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
उन्होंने आगे कहा, “झामुमो हमेशा से झारखंड की जनता, किसानों, मजदूरों, आदिवासियों और वंचित वर्गों के हक़ की आवाज़ रही है। अब वक्त है कि हम सब मिलकर झारखंड की पहचान और प्रगति की इस यात्रा को आगे बढ़ाएं।”
रोड शो में स्थानीय नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में समर्थकों की भागीदारी रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल में उत्सव और एकता का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जिससे घाटशिला का चुनावी तापमान और भी बढ़ गया।
Post a Comment