राँची (कोडरमा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरकच्चो में आयोजित अबुआ आरोग्य मेला का निरीक्षण जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीबी, कुष्ठ, एनसीडी, मलेरिया, सिकल सेल एनीमिया, ओपीडी एवं पैथोलॉजी इकाई का जायजा लिया और विभिन्न जांच कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
डॉ. रमण कुमार ने कम स्क्रीनिंग वाले यूनिटों, विशेषकर कुष्ठ रोग स्क्रीनिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी के अधिकतम सैंपल कलेक्शन पर बल देते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एनसीडी के अंतर्गत बीपी, शुगर एवं अन्य गैर-संक्रामक रोगों की जांच की जा रही है। लैब जांच की समीक्षा के उपरांत उन्होंने टेक्नीशियन को बलगम जांच के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु जांच संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
Post a Comment