Celebrating the Real Spirit of Real India

अवैध ईंट भट्ठों पर जिला प्रशासन सख्त, अनुपालन नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाई




राँची/हजारीबाग: हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत मौजा गाली, गोन्दलपुरा एवं मोत्ररा स्थित कुल 09 ईंट चिमनी भट्ठों को जिला खनन कार्यालय, हजारीबाग द्वारा अवैध संचालन के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। जांच में पाया गया कि इन ईंट भट्ठों के पास किसी भी प्रकार के वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं तथा ये स्थल गोन्दलपुरा स्थित कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत आते हैं।

इन भट्ठों का संचालन पूर्णतः अवैध पाया गया है। संबंधित भट्ठेदारों के नाम क्रमशः पंचम कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, आसीत चक्रवर्ती, विकास कुमार महतो एवं बिनोद कुमार मेहता (सभी ग्राम गोन्दलपुरा, बड़कागांव) हैं।

जिला खनन कार्यालय ने सभी भट्ठा संचालकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने भट्ठा स्थलों से सभी उपकरण एवं सामग्रियों को 15 दिनों के भीतर हटा लें तथा ईंट भट्ठों का संचालन पूर्ण रूप से बंद करें।

निर्धारित समयसीमा के भीतर आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में, अवैध रूप से स्थापित ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया जाएगा तथा संबंधित भट्ठेदारों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन गतिविधियों एवं बिना अनुमति संचालित इकाइयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही, सभी संचालकों से वैधानिक प्रक्रिया का पालन करने की अपील की गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم