Celebrating the Real Spirit of Real India

सम्पन्न हुआ हृदय का दुर्लभ आपरेेशन

अमरीका में चिकित्सकों ने एक महिला के हृदय को निकाल कर उसमें मरम्मत किया और वापस महिला के शरीर में लगा दिया। यह विश्व का इस किस्म का मात्र चौथा आपरेशन था।
अब इस महिला का कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक है। यह महिला हृदय के कैंसर से ग्रस्त थी। चिकित्सकों ने कैंसर से मुक्ति दिलाने के लिये महिला के हृदय को उसके शरीर से बाहर निकाला और उसमें से तीन कैंसरस ट्यूमर को काट का अलग किया और दोबारा उस हृदय को वापस छाती में प्रत्यारोपित कर दिया। 
सात घंटे तक चले इस आपरेशन के दौरान महिला को एक विशेष मशीन के सहारे जीवित रखा गया। 
यह आपरेशन न्यूयार्क स्टेट के मेथेाडिस्ट अस्पताल के डा. माइकल रेडार्न ने किया। इससे पूर्व हुये तीन आपरेशन उन्होंने ही किये थे। पहले के तीन मरीजों में दो की मौत हो चुकी है। लेकिन तीसरा मरीज अब भी जिंदा है और बिल्कुल स्वस्थ है। डा. रेडार्न का कहना है कि इस तरह के आपरेशन अत्यंत दुर्लभ होते हैं क्योंकि हृदय का कैंसर बहुत कम लोगों को होता है। 


Post a Comment

أحدث أقدم